बरेली, जनवरी 15 -- इंस्टाग्राम पर ठगी का शिकार हुई युवती को पुलिस ने 4.51 लाख रुपये वापस कराए। बालाजी मंदिर के पास रहने वाली युवती ने सुभाषनगर थाने में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था। उसकी इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से पहचान हुई जो खुद को ज्योतिष का जानकार बता रहा था। युवती ने उससे अपने प्रेम संबंध के बारे में बात की। उसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। उस पर दबाव बनाकर उससे 4.51 लाख रुपये ठग लिए थे। युवती की शिकायत पर सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच सुभाषनगर पुलिस के साथ ही सर्विलांस सेल को दी गई थी। सर्विलांस सेल की मदद से युवती को पुलिस ने 4.51 लाख रुपये वापस दिलाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...