समस्तीपुर, अक्टूबर 29 -- उजियारपुर। उजियारपुर थाना के समीप एक फास्ट फूड दुकानदार को स्कैनर मैकेनिक ने 85 सौ 33 रुपए खाते से ठग लिया। दुकानदार की मानें तो ठगी होने से एक दिन पहले पे-फोन स्कैनर बनाने वाले ने स्कैनर बनाने के दौरान कोई साफ्टवेयर लगा दिया, जिससे उस पर डाला जाने वाला पैसा फ्रॉड होने लगा। इसके बाद दुकानदार ने मंगलवार को एजेंट को बुलाकर उसे बंधक बना लिया। दुकानदार के अनुसार उसका बैंक डिटेल लीक कर उनसे रुपए की ठगी कर लिया गया। थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी गांव निवासी ब्रह्मदेव सहनी ने बताया कि प्रेम कुमार नाम का एक एजेंट उनके दुकान पर 21 अक्टूबर को पे फोन स्कैनर बनाया था। इसी के दूसरे दिन 22 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर फोन आया कि आपके मोबाइल पर स्कैनर से 4266.73 रुपया भेजा गया है आपको बैकअप भेजा जायेगा। आप शीघ्र स्कैनर पर ओके क...