धनबाद, जून 4 -- सिंदरी। सिंदरी के लगभग 100 बेरोजगार युवकों से नौकरी का झांसा देकर लगभग पांच लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने के आरोपी सोमनाथ शांतिकारी ने मंगलवार को थाना में समर्पण कर दिया। सोमनाथ को ही कुछ बेरोजगार युवकों ने सोमनाथ शातिकारी के खिलाफ सिंदरी थाना में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। शिकायत दर्ज कर सिंदरी थाना प्रभारी ने सोमनाथ की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया। घबराकर सोमनाथ ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। सोमनाथ शांतिकारी ने सिंदरी थाने में स्वीकार किया कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 100 युवकों को अपना शिकार बनाया था। बेरोजगार प्रत्येक युवक से न्यूनतम 4 हजार और अधिकतम 6 हजार रुपए लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...