रामगढ़, सितम्बर 8 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू और पीटीपीएस क्षेत्र में सैकड़ों लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ भुक्तभोगियों ने रविवार को हनुमान गढ़ी पंचायत सचिवालय में बैठक की। इसके पूर्व दर्जनों पीड़ित लोग उनके खाली पड़े आवास भी पहुंचे। बैठक में यह चर्चा किया गया कि लोगों से ठगी करने वाले तीन परिवार जो अब फरार हैं। बताया कि लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला तीन परिवार पीटीपीएस हनुमानगढ़ी पंचायत के सरकारी आवासों में अवैध कब्जा कर रहा था। रविवार को समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद इस परिवार का शिकार हुए दर्जनों पीड़ित उसके खाली पड़े आवास पर पहुंचे। इसमें ज्यादातर लोगों ने बताया कि इसमें आरोपी मनजीत सिंह की ओर से जमीन के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी की है। मनजीत सिंह की बड़ी बहन पूनम सिंह ने गाय खरीदने व अन्य व्यवसाय के नाम पर महिला स...