बेतिया, जून 22 -- बिहार में दारोगा में बहाली के नाम पर अभ्यर्थी से ठगी करने वाले दारोगा जी पर कार्रवाई हो गई। आरोपी दारोगा ने बेतिया के साठी के भेड़िहरवा निवासी दीपेन्द्र कुमार पडित के पिता रघुनाथ पडित से 13 लाख 490 रुपये ठग लिए थे। पटना में पदस्थापित दारोगा देव मोहन सिंह को साठी पुलिस ने जेल भेज दिया है। दारोगा देव मोहन सिंह झारखंड के गोड्डा दरियापुर के निवासी है। इधर दारोगा और रघुनाथ पड़ित के बातचीत का एक ऑडियो क्लीप वायरल हुआ है। जिसकी पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल ऑडियो में दारोगा कह रहे है कि बड़ा अच्छा मौका पर फोन किए है। रघुनाथ पड़ित पूछते है कि कौन सा अच्छा मौका हो गया है। दारोगा कहते है अरे मौका हो गया कि अच्छा माल छपा रहा है, अभी होम गार्ड मे। अब आपका सब क्लीयर कर देंगे। तब रघुनाथ कहते है कि आज ही न बोले थे कर दीजिए क्...