रामगढ़, सितम्बर 13 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू और पीटीपीएस क्षेत्र में सैंकड़ों लोगों से ठगी करने वालों के खिलाफ भुक्तभोगियों ने पतरातू थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में गीता देवी और लगभग दो दर्जन महिला और पुरुषों ने पतरातू थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है। लिखा गया है कि लोगों से ठगी करने वाले तीन परिवार छह सितंबर से पीटीपीएस हनुमान गढ़ी आवासीय कॉलोनी से फरार हैं। बताया गया है कि लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला तीन परिवार पीटीपीएस हनुमानगढ़ी पंचायत के सरकारी आवासों में अवैध कब्जा कर रह रहे थे। उनके फरार होने के बाद पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति की ओर से उनके खाली पड़े आवासों में ताला जड़ दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि इसमें आरोपी मनजी सिंह, पूनम सिंह, पति अभय सिंह, दिव्या सिंह,पति कमलेश सिंह सपना सिंह, ...