बांका, सितम्बर 19 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को बांका जिले के बौसी थाना अंतर्गत श्यामबाजार स्थित रुद्रांश पेट्रोल मार्ट से एक युवक को फर्जी फोन पे ऐप द्वारा फर्जी पेमेंट करने के आरोप में साइबर थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अनुपेश नारायण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बुधवार को पेट्रोल पंप के मैनेजर ओमप्रकाश ने पुलिस को सुचना दी कि एक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल लेने के बाद फोन पे के माध्यम से 260 रुपए का पेमेंट किया गया और मैसेज पेमेंट सफल होने का दिखाया गया लेकिन उनके यूको बैंक मर्चेंट ऐप में भुगतान के क्रेडिट होने का मैसेज नहीं आया तो उन्हें संदेह हुआ क्योंकि ऐसे मामले पुर्व में भी पेट्रोल पंप पर कई बार किए जा चुके थे।इसी सुचना के सत्यापन हेतु बांका एसपी उपेन्द्रना...