गाज़ियाबाद, अगस्त 2 -- गाजियाबाद। वेव सिटी पुलिस ने सर्राफा कारोबारी से ठगी करने वाले दो बदमाशों को शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। आरोपियों से 1.99 किलो चांदी, 1.15 लाख नकद, तमंचा और बाइक बरामद की है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान 48 वर्षीय अफसर निवासी औरंगाबाद बुलंदशहर और 32 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी विजयनगर के रूप में हुई है। आरोपियों ने 25 जुलाई को गाजियाबाद से आगरा जा रहे कारोबारी राकेश से ठगी की थी। पीड़ित ने बताया था कि लालकुआं पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो व्यक्ति आए। आरोपियों ने सामान चेकिंग के नाम पर बैग बदलकर करीब दो किलो चांदी, 1.55 लाख रुपये ठग लिए थे। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान ब...