मेरठ, जनवरी 14 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर दादरी स्थित एक पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑडिटर के नाम पर ठगी करने पहुंचे दो युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। कर्मचारियों ने दोनों युवकों की घेराबंदी कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। उधर, पेट्रोल पंप मालिक ने आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी। दादरी स्थित आदर्श एनर्जी पेट्रोल पंप के मैनेजर प्रवेश कुमार ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि सलावा निवासी अक्षय नाम का एक युवक आठ जनवरी को पंप पर एचपीसीएल ऑफिस से ऑडिट अधिकारी बनकर पहुंचा था। उसने पंप पर खामियां निकालते हुए रिपोर्ट भेजने की धमकी दी। पंप कर्मचारियों ने खामियों पर आपत्ति जताई और कंपनी अधिकारियों से फोन कर बात करने को कहा। इसके बाद ऑडिट अधिकारी ने कंपनी से संपर्क करने से मना करते हुए 15...