मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। धनउगाही और ठगी के मामले में मंगलवार की शाम को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायलखंसी थाने में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। आरोपी पुलिसकर्मी अभी चार दिन पूर्व हाथरस से स्थानान्तरित होकर पुलिस लाइन में तैनात हुआ था। एसपी के निर्देश पर पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा गया। इटावा जिले का निवासी सिपाही गजेंद्र हाथरस जिले में कार्यरत था। अभी चार दिन पूर्व उसका स्थानान्तरण मऊ जिले के पुलिस लाइन में किया गया था। सरायलखंसी थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार आरोपी सिपाही गजेन्द्र दो दिन पूर्व कुल लोगों से ठगी करके 80 हजार रुपये ले लिया था। इसकी शिकायत पीड़ितों की तरफ से तहरीर देकर किया गया था। पुलिस अधीक्...