रामगढ़, सितम्बर 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। केदला निवासी आदिवासी महिला ने उपायुक्त रामगढ़ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि चैनपुर बैरकनगर निवासी निवासी आशीष शुक्ला पिता रवींद्र शुक्ला पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कहा कि जमीन के नाम पर मुझसे दो लाख रुपए लिया गया। लेकिन पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। पैसा मांगने पर गोलमटोल बात किया जाता है। साथ ही एक दिन मेरा घर में घूसकर दुष्कर्म किया गया। जिसकी शिकायत मैंने रामगढ़ महिला थाना में 29 अगस्त को कराया है। लेकिन आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। उलटा मुझे ही केस में फंसाने का धमकी दिया जा रहा है। उपायुक्त से महिला थाना को आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...