भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छो निवासी सरयुग यादव से 21 हजार रुपए की ठगी हो गयी। इस बाबत पीड़ित ने लोदीपुर थाना में लिखित शिकायत की है। आवेदन में कहा गया है कि वह 21 हजार रुपए लेकर यूको बैंक लोदीपुर शाखा जमा करने गए थे। उन्हें फॉर्म भरने नहीं आ रहा था, इसीलिए बैंक में खड़े दो युवकों से मदद मांगी। उनमें से एक युवक ने फॉर्म तो भर दिया, लेकिन कहा कि पैसा दीजिए जमा कर देते हैं। तब तक यह हमारा एक लाख रुपया है आप रखिए। इसके बाद पेशाब करने के बहाने रुपये लेकर भाग गया। उस पोटली को खोले तो उसमें कागज का टुकड़ा था। उस युवक के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह मिरजानहाट इलाके का रहनेवाला है। आवेदन मिलने के बाद लोदीपुर थाना की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फ...