नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, का.सं। पांडव नगर इलाके में ठक-ठक गिरोह के बदमाश एक कार की डिग्गी से लाखों रुपये के गहने, 22 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। वारदात उस वक्त हुई जब पीड़ित युवक अपनी मां के साथ कार में सफर कर रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने कार में खराबी का इशारा कर युवक को नीचे उतारा और मौका पाकर डिग्गी से बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता 17 वर्षीय वंशदीप सिंह लखनऊ के रहने वाले हैं और तीन नवंबर को परिवार सहित गाजियाबाद से लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को रोकने का इशारा किया। वंशदीप और ड्राइवर कार से बाहर निकले तो बदमाशों ने पीछे से डिग्गी खोलकर उसमें रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में सोने की दो चूड़ियां, एक चेन, अंगूठी, हीरे के तीन जोड़े ईयर टॉप्स, दो अंगूठियां, 22 हजार रुपये...