नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, व.सं.। दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने 18 मई को अंबेडकर नगर इलाके से ठक-ठक गैंग के गुर्गे हिमांशु उर्फ बाबू और नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 16 मई को एक महिला ने बाराखंभा रोड थाना पुलिस को चोरी की शिकायत दी थी। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से कही जा रही थी। रास्ते में एक शख्स ने टायर पंक्चर होने का इशारा किया। टायर की जांच करने के लिए गाड़ी से उतरी तो स्कूटी सवार बदमाश पीछे की सीट से हैंडबैग छीन कर फरार हो गया। एएटीएस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश यादव, एसआई दीपक महला की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों का पता लगाया। हेड़कांस्टबल अरविंद कुमार ने सूचना के आधार पर पुष्पा भवन के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...