नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिणी जिला एएटीएस ने ठक-ठक गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों विशाल उर्फ लल्ला और साहिल को गिरफ्तार किया है। दोनों मदनगीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के गहने, दो मोबाइल और दो बाइक बरामद की हैं। डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, दोनों पुष्प विहार में वारदात की फिराक में थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कारोबारियों और सर्राफों को निशाना बनाते थे। वे खिड़की तोड़ने या टायर पंचर कर पीड़ित का ध्यान भटकाकर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...