गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ठक-ठक गिरोह के तीन सदस्यों से गुरुग्राम पुलिस ने लाखों रुपये का सामान बरामद किया है। इन्होंने कारों के शीशे तोड़कर सामान चोरी किया था। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गत नौ मई को डीएलएफ फेज-दो पुलिस में एक लिखित शिकायत पहुंचीं थी कि एमजी रोड पर एमजीएफ मॉल के बाहर से अज्ञात चोर ने कार का शीशा तोड़कर सामान चोरी किया है। अपराध शाखा, सैक्टर-43 ने मामले की जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान दिल्ली के अंबेडकर कॉलोनी निवासी सूर्या स्वामी, रोमित उर्फ जोनी और दिल्ली की इंद्रा कॉलोनी निवासी करण के रूप में हुई है। आरोपियों को 26 मई को अदालत में पेश किया था। सूर्या स्वामी को पांच दिन के रिमांड पर लिया था, बाकी दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। पुलिस टीम ने रिमांड क...