जमशेदपुर, मई 3 -- जमशेदपुर। ठक्कर बापा मध्य विद्यालय की ओर से झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे सेठक्कर बापा मध्य विद्यालय कि ओर से स्कूल चलो अभियान, नामांकन अभियान शुरू किया गया। इसके तहत धातकीडीह मुखी बस्ती क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार तथा मुखी समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बस्ती की गलियों में जा-जाकर अभिभावकों को जागरूक किया। उन्होंने ठक्कर बप्पा मध्य विद्यालय में दाखिला करवाने के लिए अभिभावकों से अपील की। इस कार्यक्रम में मुखी समाज कल्याण समिति के महासचिव संजय मुखी, कोषाध्यक्ष सुरेश मुखी, रेताब मुखी अवीशेख मुखी, रमेश मुखी आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...