जमशेदपुर, जुलाई 29 -- सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के तहत टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में ठक्कर बापा क्लब ने शानदार जंगल टाइगर फुटबॉल अकादमी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। ठक्कर बापा की टीम ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली थी। 13वें मिनट में अभिषेक मुखी ने पहला गोल कर बढ़त दिलाई। महज तीन मिनट बाद निरंजन मुर्मू ने दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में 57वें मिनट में मोहम्मद दानिश ने तीसरा और निर्णायक गोल कर जीत सुनिश्चित कर दी। गोपाल मैदान में खेले गए एक अन्य सुपर डिवीजन मुकाबले में सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब ने जमशेदपुर एफसी (यूथ) को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। मैच के 81वें मिनट में राजू गुइया ने निर्णायक गोल कर सिंहभूम को अहम जीत दिलाई। अंतिम क्षणों में जेएफसी यूथ ने बराबरी की भरपूर कोश...