बेगुसराय, नवम्बर 26 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। नगर परिषद बीहट अंतर्गत ठकुरीचक निवासी वार्ड संख्या13के पार्षद करीब 70 वर्षीय पीतांबर मिश्र का निधन बुधवार को हो गया। वे करीब दो साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। घटना की सूचना पाकर प्रथम उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्र , पार्षद दीपक मिश्र,चंदन कुमार,पूर्व पार्षद शिवजी कुमार,राजीव कुमार,सुधीर राय समेत बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी राजनीतिक कार्यकर्ता पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। लोगों ने बताया कि पार्षद स्व मिश्र दूसरी बार भी चुनाव जीतकर अपने क्षेत्र से जुड़े थे।बीते दो तीन साल से बीमार होने के कारण इलाजरत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...