लोहरदगा, जनवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के प्रमुख जलस्रोतों में शामिल ठकुराइन तालाब आज नगर परिषद की उदासीनता का शिकार होकर कूड़ादान में तब्दील होता जा रहा है। तालाब के घाट और आसपास के इलाके में जगह-जगह फैला कचरा सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तालाब की सफाई सिर्फ छठ महापर्व के मौके पर होता है। बाकी समय नगर परिषद द्वारा तालाब की नियमित सफाई तक नहीं कराई जाती है। तालाब की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। स्थानीय निवसियों का कहना है कि शाम ढलते ही तालाब का घाट नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है। जहां शराब, चखना और गांजा का दौर खुलेआम चलता रहता है। नशा करने के बाद शराब की बोतलें, प्लास्टिक, पन्नी और जूठा खाना घाट पर ही छोड़ दिया जाता है। जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है। तालाब के...