भभुआ, मई 3 -- चिकित्सक के नहीं रहने से एपीएचसी में मरीजों की संख्या में आई गिरावट नर्स ही मरीजों से बीमारी का लक्षण पूछकर देती है दवा, होती है परेशानी (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के ठकुरहट में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं हैं। आसपास के गांवों के मरीज यहां आते हैं और रोग का लक्षण बताकर नर्स से दवाएं लेकर चले जाते हैं। यह अस्पताल कई वर्षों से एएनएम के सहारे संचालित हो रहा है। यहां एमबीबीएस डॉक्टर के नहीं रहने से मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्हें लंबी दूरी तय कर बेलांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीमारी की जांच व इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। इससे उन्हें परेशानी होती है और वाहन किराया भी खर्च करना पड़ रहा है। ग्रामीणों अमरेश कुमार व नंदन सिंह ने बताया कि चिकित्सक के नहीं रहने के कारण इस अस्पत...