बगहा, अप्रैल 24 -- योगापट्टी, एक संवाददाता। ठकरहा प्रखण्ड क्षेत्र की हरपुर पंचायत के रोहुआ नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत गुरुवार सुबह में हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने शव को नदी से निकाला। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची नदी थाना क्षेत्र की हरपुर पंचायत के पुरैना गांव वार्ड-3 के मनोज मुखिया की पुत्री संध्या कुमारी थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मां बसंती देवी ने बताया कि मेरी पुत्री घर से खाना लेकर हमलोगों के लिए खेत में आ रही थी। रास्ते में रोहुआ नदी पार करने के दौरान उसे अंदाजा नहीं हुआ और गहरे पानी में चली गई। इससे वह नदी में डूब गई। रोहुआ नदी के आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे ...