बगहा, जनवरी 7 -- ठकराहा प्रखंड के मोतीपुर में लोगों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो रहा है। पंचायत में नलजल के लिए टंकी व पाइप का काम किया गया। लेकिन कुछ महीनों के अंदर ही जलापूर्ति प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। नलजल का ऑपरेटिंग सिस्टम खराब हो गया है। इसकेे पास अतिक्रमण कर लिया गया है। लोगों ने नलजल की पानी टंकी और ऑपरेटिंग सिस्टम खर पतवार व कूड़ा रखकर कब्जा कर लिया है। जमीन के अन्दर की पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इतना ही नहीं, प्रखंड की मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 3, 4 व 6, 7, 8, 9, 10 व 11 में भी नलजल योजना की दुर्गति है। इस महत्वाकांक्षी योजना पर पंचायत व वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के नेतृत्व में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हुआ। लेकिन वार्ड प्रबंधन समितियों ने योजना को कथित ठेकेदारों के हाथों में सौंपा दिया। नतीजतन योजना का बंटा...