धनबाद, दिसम्बर 14 -- बलियापुर। प्रतिनिधि कड़ाके की सर्दी है। चौक-चौराहों व गांव-मुहल्लों में लोग ठंढ से ठिठूर रहे हैं, पर स्थानीय प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों के लिए अभी तक कंबल की व्यवस्था नहीं हुइ। लोगों का कहना है कि बलियापुर, दुधिया, केंदुआटांड़, कुसमाटांड़, प्रधानखंता, हीरकप्वाइंट, गुलीटांड़ मोड़, हवाइपट्टी मोड़ आदि चौक चौराहों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था भी नहीं की जाती है। सीओ मुरारी नायक का कहना है कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था समय-समय पर की जाती है, पर जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कंबल उपलब्ध नहीं हुआ है। कंबल प्राप्त होते ही पंचायतवार वितरण कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...