जहानाबाद, नवम्बर 28 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। ठंड आते ही चोरी की घटनाओं से दुकानदार भयभीत होने लगे हैं। क्योंकि ठंड में दुकानों में चोरी बढ़ जाती है। गौरतलब हो कि प्रखंड के मेहंदिया, कलेर, वालिदाद, उसरी, बेलसार, अगनूर, परासी आदि बाजारों में जाड़े के मौसम में चोरी बढ़ जाती है। चोर ठंड का फायदा उठाते हुए दुकानों में आराम से चोरी करते हैं और खेतों में धान कटे होने से उन्हें कहीं भी भाग जाने में आसानी होती है। कई व्यवसाईयों ने बताया कि जाड़े में ही चोर बाजारों में ज्यादा हावी हो जाते हैं। क्योंकि देर रात के बाद सड़क पर कोई रहता नहीं है। सड़कें सुनसान हो जाती है, जिससे उन्हें चोरी करना आसान होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...