सीवान, मार्च 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में होली के बाद रविवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल के साथ ठंड हवा के प्रकोप से दो दिनों से तेजी से बढ़ रहे तापमान से लोगों को राहत मिली। हालांकि, किसानों की चिंता ऐसे मौसम ने बढ़ा दी है। क्योंकि इस समय मटर, सरसो, चना की फसल तैयार हो गई है। वहीं गेहूं की फसल अंतिम दौर में है। अगर इस समय होती है तो जहां मटर, चना और सरसों की कटनी, दौनी प्रभावित होगी। वहीं तेज हवा और बारिश से गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान होगा। गौर करने वाली बात है कि पिछले दो दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब लोगों को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जिले में ठंडी हवाएं प्रवेश कर रही हैं, इससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिकों...