सीवान, जनवरी 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मौसम परिवर्तन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। इमरजेंसी वार्ड में भी इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। पहले की अपेक्षा अधिक मरीज भर्ती कराए जा रहे हैं। सोमवार को भी इमरजेंसी वार्ड में सुबह आठ बजे से शाम के साढ़े तीन बजे तक इलाज के लिए कुल 83 मरीज पहुंचे थे। इनमें से 11 मरीज सांस संबंधी रोग से पीड़ित थे। सभी मरीजों को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज दिया। गंभीर रूप से कई रोगियों को कुछ देर इलाज देने के बाद रेफर भी किया जा रहा था जबकि कई इलाज पाकर स्वस्थ होने के बाद अपने घर भी जा रहे थे। बताया जाता है कि सांस संबंधी मरीजों में टीबी, अस्थमा और सीकेडी (क्रोनिक किडनी डिजीज) के मरीज शामिल थे। ऐसे मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्य...