मुरादाबाद, जनवरी 14 -- -मौसम विभाग का पूर्वानुमान, अगले तीन से चार दिनों तक रात और सुबह के समय अत्यंत घना कोहरा छाने के आसार -अभी बने रह सकते हैं शीतलहर के हालात, 18 और 19 को हो सकती है बूंदाबांदी मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता एक तरफ लगातार लुढ़कते जा रहे पारे और दूसरी तरफ, रात व सुबह के समय छा रहे घने कोहरे के हालात से अभी राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों का जो पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में रात और सुबह के समय अत्यंत घना कोहरा छा सकता है। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बने हुए लंबे सिलसिले के बीच बूंदाबांदी होने का अनुमान भी मौसम विभाग की तरफ से जाहिर किया गया है, जिसके म...