एटा, दिसम्बर 4 -- अलीगंज। नगर पालिका परिषद अलीगंज ने राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से रैन बसेरे की सुविधाओं को और बेहतर बनाया है। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रोडवेज बस स्टेंड, कायमगंज रोड पर बनाए गए रैन बसेरा में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता और ईओ कृष्ण प्रताप सरल की ओर से रैन बसेरे की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर की मॉनिटरिंग में रैन बसेरा परिसर में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं, जो 24 घंटे गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इससे जहां रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। वहीं अनियमितताओं पर भी तत्काल नियंत्रण संभव हो सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती ठंड के मद्देनज़र र...