मैनपुरी, दिसम्बर 26 -- भोगांव। तहसील के सभागार में आयोजित कंबल वितरण समारोह में पूर्व मंत्री व विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने एक सैकड़ा से अधिक गरीबों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गरीबों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, इसके लिए सरकार हर योजना में पूरी पारदर्शिता अपना रही है। विधायक ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे। इसी उद्देश्य से हर माह प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही गरीबों के स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि वे योजनाओं का लाभ लेकर बेहतर जीवन जी सकें। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था की है, जिससे उन्हें ठंड से ...