अयोध्या, नवम्बर 28 -- धर्मनगर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद रुदौली के अध्यक्ष जब्बार अली और अधिशासी अधिकारी प्रेमनाथ की ओर से बजट के साथ विभिन्न मुद्दे पर पालिका सभागार में बैठक हुई। इसमें सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने प्रत्येक वर्ष बैठक कराने का मुद्दा उठाया। बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बजट बैठक पिछले वर्ष के बजट की कॉपी के साथ पूर्ण तैयारी के साथ बुलाई जाए। एजेंडे में अन्य विषयों को रखने के बाद अंत में चर्चा होगी। बोर्ड ने आमजन को ठंड से राहत के लिए प्रमुख चौराहे से लेकर नवसृजित वार्ड तक 1500 कुंतल लकड़ी और 6500 कंबल वितरण की स्वीकृत प्रदान की। बैठक में सभासद उमाशंकर कसौधन, कुलदीप सोनकर, रामराज लोधी, लाल चंद लोधी, मुमताज गुफरान, रामलला सफाद, बीना, सुनीता, मनराजी, शाहनाज, बानो, महेश कश्यप व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...