मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय समेत जिले भर में 220 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। मौसम विभाग ने 72 घंटे तक जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। शहर में 28 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। शहर के कचहरी चौक, बरियारपुर चौक, छतौनी चौक, सदर अस्पताल चौक आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जरुरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया है। हिन्दुस्तान के बोले मोतिहारी का असर हुआ है। हिन्दुस्तान के विशेष अभियान बोले मोतिहारी में घने कोहरे के बीच बढ़ी ठंड के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसमें शहर के लोगों ने ठंड से हो रही परेशानी से अवगत कराया था। बोले मोतिहारी में छपी खबर का शीर्षक था- कोहरे से बढ़ी परेशानी, अलाव...