कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार (फौजी) व ईओ प्रतिभा सिंह ने क्षेत्र के तीस स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम करवा दिया है। उन्होंने इन स्थलों पर लकड़ी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सफाई नायकों को जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुवार की सुबह से दोआबा शीतलहर की चपेट में है। सर्द हवाओं के चलते दिन में भी लोग कांपते नजर आए। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के निर्देश पर ईओ प्रतिभा सिंह ने नगर के एक-एक कोने में अलाव का इंतजाम करवा दिया है। नगर के 30 स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाया। उन्होंने सफाई नायक सुभाष चंद्र को मंझनपुर चौराहा, वसी चाय की दुकान, एसपी आफिस, खनन कार्यालय समेत 11 स्थान, दिनेश कुमार को वृद्धाश्रम, ओसा चौराहा समेत दस स्थानों व सफाई नायक राजेश कुमार को स...