मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- भीषण ठंड से बेसहारा लोगों को बचाने के लिए नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहर के रेलवे रोड पर स्थित शेल्टर होम में नगर पालिका के द्वारा मरम्मत और पुताई आदि कार्य कराया जा रहा है। वहीं साईधाम रोड पर नगर पालिका के द्वारा अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाएगा। जिसकी तैयारी चल रही है। वहीं शहर में करीब 50 से अधिक अलाव की व्यवस्था की जाएगी। खुले आसमान और सड़कों के किनारे, फुटपाथ पर रात्रि बीताने वाले लोगों का नगर पालिका के द्वारा कडाके की ठंड में विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। उक्त लोगों के रात्रि में सोने से लेकर तापने तक की नगर पालिका के द्वारा उचित व्यवस्था की जाती है। नगर पालिका ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। रेलवे रोड स्थित शेल्टर होम की मरम्मत और पुताई आदि का कार्य कराया जा रहा है। यहां पर काफी लोग एक साथ रात्...