बरेली, नवम्बर 16 -- मौसम में हो रहे बदलाव और ठंड के बढ़ते असर से बुखार, खांसी - जुकाम के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर बच्चों पर जुकाम, खांसी हमलावर हो गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में लोगों की स्क्रीनिंग हुई। बुखार, सर्दी, पेटदर्द के साथ ही जोड़ों में दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। मेले में बुखार, खांसी, जुकाम पीड़ित बच्चों को लेकर परिजन इलाज कराने पहुंचे। मेले में लोगों को फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे अभियान के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...