भभुआ, दिसम्बर 29 -- सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, जोड़ में दर्द, निमोनियां से हो रहे हैं पीड़ित मवेशियों को जतन से रख रहे हैं पशुपालक, बच्चों व वृद्ध पर दे रहे ध्यान (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शरीर से कमजोर लोगों पर ठंड सितम ढाने लगी है। वह बीमार होने लगे हैं। सर्दी, खांसी, बुखार, डायरिया, जोड़ में दर्द, निमोनियां, सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित लोग अस्पताल में स्वास्थ्य जांच व इलाज कराने आ रहे हैं। चर्म रोगियों की भी संख्या में वृद्धि हो गई है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह बताते हैं कि इन दिनों मौसमजनित बीमारी से पीड़ित 200-225 लोग स्वास्थ्य जांच के लिए आ रहे हैं। जिनकी तबीयत ज्यादा खराब रह रही है, उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। पशुपालक रामराज यादव ने बताया कि वह गोशाला में हवा को जाने से रोकने के लिए प्लास...