भदोही, दिसम्बर 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए निर्धारित स्थलों पर अलाव जलवाते हुए रैन बसेरा बनवा दिए गए हैं। जिले में सात स्थलों पर रैन बसेरा बनाते हुए कुल 120 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीएम शैलेश कुमार और एडीएम वीरेंद्र कुमार संयुक्त रूप से गुरुवार की देर शाम निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि जिले में जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 126 स्थलों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है। जबकि कुल 120 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। ज्ञानपुर नगर में आठ, भदोही पालिका परिषद में 21, औराई में 12 समेत कुल 126 स्थल चिन्हित किए गए हैं। जिले में कुल स्थानों पर रैन बसेरा बनाया गया है। इनमें कुल 128 लोगों के रूकने का इंतजाम किया गया है। रैन बसेरा में रजाई, गद्दा, कं...