मऊ, दिसम्बर 29 -- मऊ, संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्वयंसेवी संस्था के सदस्य जरुरतमंदों तक गर्म कपड़े और कंबल पहुंचाने का कार्य करने में जुट गए है। एमएए फाडंडेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण के नेतृत्व में सदस्यों ने जरुरतमंदों को चिन्हित करते हुए उनके घरों तक कंबल और गर्म कपड़े पहुंचाना शुरु कर दिए हैं। एमएए फाडंडेशन के चेयरमैन जमाल अख्तर अर्पण ने बताया कि संस्था के सदस्यों का उद्देश्य ठंड के मौसम में प्रत्येक जरुरतमंद को राहत पहुंचाना है। उन्होंने ऐसे पुनीत काम के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आने का आह्वान किया। स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों ने नगर क्षेत्र के हट्ठी मदारी, सिंधी कालोनी, रौजा बाजार, सदर चौक, अस्तूपुरा, मिर्जाहादीपुरा समेत अन्य स्थानों पर पहुंचकर जरुरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...