जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- ठंड से बचाव को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल के साथ मिल रही है हीटर की सुविधा जामताड़ा, प्रतिनिधि। बढ़ते ठंड को देखते हुए जामताड़ा सदर अस्पतालों में मरीज के लिए सुविधा बढ़ा दिया गया है। वार्ड में भर्ती मरीजों को जहां ठंड के शुरुआत से हीं या आवश्यकता अनुसार कंबल मुहैया कराया जा रहा है। वहीं अब सभी वार्डों में हीटर भी लगवा दिया गया है। ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके। ठंड बढ़ने के कारण मरीजों को सर्दी से बचाने के लिए रूम हीटर लगाने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन की ओर लिया गया है। ताकि मरीज व उनके अटेंडेंट को रहत मिल सके। इसी आलोक में अस्पताल प्रबंधन ने बढ़ते ठंड के मद्देनजर सदर अस्पताल के सभी वार्डों में रूम हीटर लगा दिया है। महिला वार्ड, पुरुष वार्ड सहित डायरिया व अन्य वार्ड में हीटर का इस्तेमाल शुरू भी हो ...