रामगढ़, जनवरी 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर 4 की ग्रामीण गरीब महिलाओं ने बढ़ती ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए स्वेटर, टोपी, मौजा और हाथ में पहनने वाले ग्लव्स उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्रामीण महिलाओं ने बिहार फाउंड्री के संस्थापक से ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्र वितरण करने की अपील की। इस संबंध में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि बिहार फाउंड्री के संस्थापक ने रामगढ़ जिले के अंतर्गत सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती ठंड को देखते हुए लगातार गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही बीमार परिवारों के सदस्यों के इलाज में भी निरंतर सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग, ब्राह्मण भोज के लिए आवश्यक सहायता, बच्चों की बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, महिलाओं...