गंगापार, दिसम्बर 28 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा में रविवार को दिनभर कोहरा छाया रहा, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड का असर दिखाई दिया। कोहरे से बढ़ी ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर रहे,जबकि महिलाएं अलाव के लिए लकड़ियां इकट्ठा करती दिखीं। ठंड का कहर ऐसा रहा कि ग्रामीणों ने खुद से अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की। प्रशासन की तरफ से अभी तक क्षेत्र के बाजारों और बस अड्डों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है,जिससे लोगों में गहरी नाराजगी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि गरीब और बेसहारा लोग ठंड से बच सकें। लगातार बढ़ती ठंड और प्रशासनिक उदासीनता से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी...