अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आम नागरिकों से एडवाइजरी का पालन कर ठंड से बचाव करने की अपील की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक स्थानीय रेडियो, दैनिक समाचार पत्र, टीवी एवं मोबाइल फोन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें। कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा/हीटर/ब्लोवर आदि का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। कमरे में हवा का आवागमन/वेंटिलेशन/वायु संचार बनाए रखें ताकि विषाक्त धुआं इकठा न हों। शरीर को सुखा रखें, गीले कपडे तुरंत बदलें। घर में अलाव का सामान न हो तो अत्यधिक ठंड के दौरान सामुदायिक केंद्र, आश्रय स्थल पर जाएं। कई स्तरों वाले गर्म कपड़े जैसे ऊनी कपड़े, स्वेटर, टोपी, मफलर आदि का प्रयोग करें। तेज ठंड व कोहरे की स्थिति में छोटे बच्चों व बुजुर्गों को घर के अंदर रखें। पोषक आहार एवं...