गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ठंड को देखते हुए सभी जनपद स्तरीय अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने ठंड और शीतलहर से असहाय लोगों को बचाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी गाजियाबाद रविंद्र कुमार ने अधिकारियों को रैन बसेरे, शेल्टर होम बनाने और उनमें मूलभूत सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को ठंड से बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे बनाए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हो। उन्होंने बताया कि इन रैन बसेरों और शेल्टर होम में ठहरने वाले लोगों को ठंड से बचने के लिए गद्दे, कंबल, पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि का प्रबंध निशुल्क और अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी...