लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। दिन ब दिन बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों को जल्द से जल्द क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की स्थिति, उपलब्ध सुविधाओं और उनके संचालन की तैयारियों की समीक्षा की। पीओ डूडा ने बताया कि डूडा के तहत आठ रैन बसेरे संचालित हैं। शहरी क्षेत्र में 25 स्थाई क्रियाशील रैनबसेरे और 40 अस्थाई रैन बसेरे प्रस्तावित हैं। इस पर जिलाधिकारी हर रैन बसेरे पर केयरटेकर का नाम व मोबाइल नंबर सहित साइनेज अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रैन बसेरे में बेड, गद्दे, कंबल, पेयजल, स्वच्छ शौचालय और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महिलाओं ...