इटावा औरैया, जनवरी 7 -- ऊसराहार, संवाददाता। ठंड से बचने के लिए दो दोस्तों संग मिलकर बाइक जलाकर ताप ली। सुबह पूरी बाइक जलकर खाक मिली। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन बाद में 25 हजार रुपये में आपसी समझौते के चलते कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। नगला चतुर निवासी सर्वेन्द्र मंगलवार को अपनी भैंस बेचकर घर लौट रहा था। शाम के समय घर पहुंचने से पहले रास्ते में उसके दोस्त संजू और ललित मिल गए। तीनों ने मिलकर पार्टी मनाने का निर्णय लिया और शराब खरीदकर गांव के बाहर ताखा.बरौना मार्ग पर नगला चतुर के पास स्थित एक सूने मकान के पास बैठकर शराब पीने लगे। रात में सर्दी बढ़ने लगी और तीनों ठिठुरने लगे। सर्दी से बचने के लिए दोस्तों ने मकान के पास पड़े लकड़ी के ढेर पर सर्वेन्द्र की बाइक खड़ी कर दी और पास में रखे धान के पुआल बाइक के ऊपर डालकर आग लगा दी। आग से तापते हुए तीनों...