सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दो से अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। हल्की हवा ने मौसम को सर्द कर दिया है। सर्दी से बचने व गर्मी का अहसास पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों का रुख करने लगे हैं। स्वेटर, जैकेट के साथ लोई, कंबल की बिक्री बढ़ गई है। अचानक बढ़ी बिक्री से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक बढ़ गई है। नेपाल की तराई में बसे सिद्धार्थनगर जिले में ठंड का प्रकोप अधिक रहता है हालांकि पिछले साल ठंड दिसंबर के दूसरे पखवारे के बाद पड़नी शुरू हुई थी इसबार नवंबर से ही दस्तक दे चुकी है। दो दिन पहले तक ठंड जरूर थी लेकिन उसके बाद हवा चलनी शुरू हुई तो ज्यादा बढ़ गई। दो दिन से चल रही हल्की हवा से इतनी ठंड पड़ रही है कि धूप की तेजी गायब हो चुकी है। शाम ढलने के साथ ठंड कुछ ज्यादा ही बढ़ जा रही है। इसका असर लोगों की आवाजाही ...