देहरादून, दिसम्बर 2 -- मसूरी में सुबह और शाम को बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। बता दें कि नगर पालिका द्वारा हर साल दिसंबर माह से लेकर फरवरी माह तक शहर के चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जाती है, जहां पर पर्यटक वह स्थानीय निवासी आग सेककर ठंड से बचने का प्रयास करते हैं। मसूरी घूमने आईं दिल्ली निवासी शालिनी गुप्ता ने बताया कि यहां पर सुबह शाम को काफी ठंडा हो गया है जिससे वह गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के साथ ही आग सेककर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हर साल दिसंबर माह से लेकर फरवरी माह तक शहर के चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था की जाती है जिससे की मसूरी घूमने आए पर्यटको वह स्थानीय निवासियों को ठंड से निजात मिल सके।

हिंदी ह...