बलिया, दिसम्बर 7 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़ते ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को इलाके के चौकीदारों को कम्बल उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव करते हुए ड्यूटी करने की चुनौती होती है। उन्होंने पुलिस द्वारा बरामद गुम हुए दस मोबाइलों को लोगों को सौंपा गया। एसपी ने सबसे पहले थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के लिए नवनिर्मित भोजनालय कक्ष का लोकापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने चौकी कस्बा बैरिया में जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने थाना परिसर के साथ कार्यालय एवं मिशन शक्ति केन्द्र आदि का निरीक्षण किया। फाइलों एवं शिकायत रजिस्टरों का अवलोकन करने के साथ ही थाने पर नियुक्त चौकीदारों को ठंड में बेहतर तरीके से ड्यूटी करने के लिए कम्बल दिया गया। लोगों की समस्यायों की जानकारी लेने के बाद निस्तारण करने का निर्देश दिया।...