नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- वैसे तो गीजर की जरूरत ठंड में होती है, लेकिन अभी वाटर हीटर यानी गीजर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में आप ठंड से कुछ दिन पहले सेल में वाटर हीटर को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस वक्त डिमांड कम होती है। यही वजह है कि ठंड से पहले फेस्टिवल सीजन में वाटर हीटर को बेहद कम दाम में खरीदा जा सकता है। इस दौरान आप कई वैराइटी वाले गीजर को खरीद सकते हैं। यह गीजर एक बड़े डिस्प्ले के साथ आते हैं। ऐसे ही कुछ शानदार गीजर के आप्शन्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं... यह एक एनर्जी-इफिशिएंट गीजर है, जो कि बड़ा स्टोरेज वॉटर हीटर है। यह 2000W पावरफुल हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है, जो पानी को जल्दी गर्म करता है। इसका सुपीरियर ग्लासलाइन कोटेड टैंक हार्ड वाटर में भी स्केलिंग से बचाता है और गीजर की लाइफ...