सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- डुमरियागंज। एसडीएम राजेश कुमार ने बुधवार की रात नगर पंचायत कार्यालय पर बने अस्थाई रैन बसेरा व क्षेत्र में जल रहे अलाव का जायजा लिया। उन्होंने जरूरतमंदों में कंबल का भी वितरण किया। उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि ठंड का समय चल रहा है, कोई भी व्यक्ति प्रभावित न होने पाएं। इसलिए अलाव की व्यवस्था बेहतर की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों को कहीं सहारा न मिलने पर अगर रैन बसेरा में पहुंचते हैं तो उसे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके बाद पुलिस बूथ, बैदौला चौराहा, खीरामंडी, शाहपुर, तेलियाना मुहल्ला सहित अन्य स्थानों पर पहुंच कर नगर प्रशासन की ओर से जलवाए जा रहे अलाव का भी जायजा लिया। एसडीएम ने कहा कि लोगों को ठंड से राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्...